रांची
झारखण्ड सरकार ने राज्य के अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में जो पहल की है इसके तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में बस कुछ दिन शेष रह गए हैं।
परियोजना निदेशक संजय कुमार भगत ने बताया कि “झारखण्ड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम” के माध्यम से जेईई (JEE) और नीट परीक्षाओं की निःशुल्क आवासीय कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत कुल 300 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को रांची के हिंदपीढ़ी स्थित मल्टीपर्पस हॉल-कम-ट्रेनिंग सेंटर में कोचिंग दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन देश की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था मोशन एजुकेशन, कोटा द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को न केवल विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा उच्चस्तरीय कोचिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें आवासीय सुविधा, अध्ययन सामग्री, टैबलेट, पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन संसाधन जैसी सभी सुविधाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर एसटी विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में समान अवसर प्रदान करना है।
इस योजना के संचालन एवं पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को सौंपी गई है।
पात्रता मानदंड:
–विद्यार्थी झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हों।
–अभ्यर्थी झारखण्ड के स्थायी निवासी हों।
–उनके माता-पिता सरकारी सेवा में न हों।
–विद्यार्थी किसी अन्य सरकारी कोचिंग योजना का लाभ न ले रहे हों।
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी 19 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट www.jharkhandshikshanutthan.com पर किया जा सकता है। साथ ही, विद्यार्थी ऑफलाइन आवेदन भी संबंधित जिला कल्याण कार्यालय या आईटीडीए में जमा कर सकते हैं।














