इंडियन ट्राइबल न्यूज़ सर्विस
राँची
एक दर्दनाक घटना में झारखण्ड की राजधानी राँची में वाहन चेकिंग के दौरान 2018 बैच की सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को पशुओं से लदा पिकअप वैन के चालक ने कुचल दिया।
यह घटना बुधवार की अहले सुबह 3:00 बजे के आसपास हुई है। टोपनो तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है। रांची के एसएसपी ने इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक पशु तस्करों द्वारा सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली।
उसके बाद सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया। पर पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। सिमडेगा पुलिस ने इसकी जानकारी पड़ोस की खूंटी पुलिस को दी।
खूँटी पुलिस ने रात में नाका पर चैकिंग लगाया तो वैन चालक वहां से भी चकमा देकर राँची की ओर भागा। उसके बाद सिमडेगा पुलिस ने सूचना राँची पुलिस को दी। राँची पुलिस ने खूंटी-राँची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू के पास चैकिंग लगाया।
करीब 3 बजे बड़ी तेजी से एक सफेद रंग का पिकअप वैन आते दिखा।चैकिंग पोस्ट पर सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो दलबल के साथ थी।गाड़ी को रुकने का इशारा किया।लेकिन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी महिला सब-इंस्पेक्टर के ऊपर चढ़ा दिया और भागने लगा। सब-इंस्पेक्टर टोपनो की मौके पर मौत हो गई।
कुछ दूरी पर पिकअप वैन चालक को गश्ती दल ने दबोच लिया। पर कुछ और तस्कर भागने में सफल रहें। चालक पुलिस की गिरफ्त में है।अन्य की तलाश जारी है।
बताते चलें कि मंगलवार (July 19) दोपहर को हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचलकर मार डाला गया था। सिंह ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार और तेज कर उन्हें कुचल डाला।