रांची
कुरमी समाज को एसटी सूची में शामिल करने की माँग को लेकर बुधवार सुबह से कुरमी-कुड़मी समाज आंदोलनरत रहे जिसके कारण बंगाल के खड़गपुर, हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग, रांची-हावड़ा रेलमार्ग प्रभावित हुए। कुल मिलाकर 69 ट्रेनों के प्रभावित होने की सूचना मिली।
बंगाल के खड़गपुर के खेमाशुलि और आद्रा के कुसतौर स्टेशन पर कुरमी समाज के आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के 69 ट्रेनों को रद्द किया गया और कइयों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया। आंदोलन के कारण हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग व कोलकाता-बहरागोड़ा सड़क मार्ग ज्यादा प्रभावित रहा।
रांची रेलमंडल से परिचालित होने वाली कुल आठ ट्रेनें रद्द रही और तीन ट्रेनें प्रभावित रही। प्रभावित ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। जिसके कारण सुबह से ही यात्री परेशान रहे।
रांची और हटिया स्टेशन में हावड़ा रुट से आने वाली कोई भी ट्रेन नहीं पहुंची। वहीं, पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन ठप होने के कारण दैनिक भोगी मजदूर परेशान रहे और स्टेशन में दूसरी वैकल्पिक ट्रेनों की बाट जोहते हुए दिखाई दिए।
इसके अलावा रांची स्टेशन में पूछताछ केंद्र में रद्द ट्रेनों की सूची जारी की गई और लगातार स्टेशन में उद्घोषणा कर ट्रेनों के रद्द होने व परिवर्तित मार्ग से परिचालित होने की सूचना प्रसारित की गई। घाटशिला इलाके में सड़क मार्ग में भी कुरमी आंदोलन का असर देखने को मिला। सड़के सुनसान रही और आवागमन प्रभावित रहा।