क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के खेलों के प्रचार और विकास के लिए वर्ष 2015 में टचलाइन नॉर्थ-ईस्ट की स्थापना की गई। शिलांग के 37 वर्षीय एंड्रयू सुटिंग इसकी संस्थापक टीम के सदस्य थे। एंड्रयू ने इस बड़े संगठन के दायरे में टचलाइन बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मार्च 2020 के अंत तक इस अकादमी ने अपने विभिन्न केंद्रों पर स्कूलों और कॉलेजों के साथ टाई-अप करके लगभग 2,000 खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया।
एंड्रयू ने राष्ट्रीय स्तर (अखिल भारतीय युवा और जूनियर राष्ट्रीय) पर बास्केटबॉल में मेघालय का प्रतिनिधित्व किया है। वह मेघालय के पहले ऐसे बास्केटबॉल कोच हैं जिन्हें फेडरेशन इंटरनेशनेल डी बास्केटबॉल एमेच्योर (एफआईबीए) या इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन और साथ ही वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ बास्केटबॉल कोच (डब्ल्यूएबीसी) द्वारा प्रमाणित किया गया।
एंड्रयू सुटिंग देश में बास्केटबॉल के 3X3 प्रारूप के शुरुआती प्रमोटरों में से एक हैं। बास्केटबॉल के इस प्रारूप ने पिछले साल पहली बार टोक्यो ओलंपिक में भी अपनी शुरुआत की थी।
एंड्रयू ने पूर्वोत्तर में वर्ष 2016 में पहले 3X3 (थ्री एक्स थ्री) बास्केटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। बास्केटबाल 3X3 को एक तरफ तीन खिलाड़ी, एक बैकबोर्ड और हाफ-कोर्ट सेटअप के साथ खेला जाता है।
एंड्रयू कहते हैं, “स्थानीय स्तर पर मैंने अन्य बास्केटबॉल कोचों के साथ मिलकर पिछले साल की शुरुआत में मेघालय 3X3 चैलेंज का आयोजन किया। अब हम पहले पूर्वोत्तर 3X3 टूर के आयोजन की योजना बना रहे हैं।”
एंड्रयू में बास्केटबॉल के प्रति बचपन से ही आकर्षण रहा है। उस समय केबल टीवी कनेक्शन लग्जरी माने जाते थे और अंतरराष्ट्रीय समय के अंतर ने भी एंड्रयू के लिए कोई बाधा खड़ी नहीं की। नब्बे के दशक से एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की पेशेवर लीग) के मैच देखने के बारे में वह मुस्कुराते हुए बताते हैं कि उस समय मैच देखने के लिए आधी रात को जागना पड़ता था।